पैलेस स्कूल मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस 2019 का हुआ समापन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 मई 2019, 4:13 PM (IST)

जयपुर। ‘पैलेस स्कूल मॉडल यूनाइटेड नेशंस कॉन्फ्रेंस 2019‘ का रविवार शाम को समापन हुआ। दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन छात्र-प्रतिनिधियों की विभिन्न देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली विभिन्न समितियां बनाई गई, जिसमें उन्होंने अपने-अपने देश तथा वैश्विक स्तर की समस्याओं पर चर्चा की। कई घंटों चली गम्भीर बहस एवं चर्चा के पश्चात युवा प्रतिनिधियों द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया।

यह कॉन्फ्रेंस यूनाइटेड नेशंस इन्फोर्मेशन सेंटर (यूएनआईसी) और फ्रेंच इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रसिद्ध शिक्षाविद् और महाराजा सवाई मान सिंह (एमएसएमएस) द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट की कार्यकारी ट्रस्टी, श्रीमती रमा दत्त भी उपस्थित थीं।

इस दौरान रमा दत्त ने युवाओं के जीवन को बदलने में मॉडल यूनाइटेड नेशंस (एमयूएन) के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में बढ़ रही वैश्विक असहिष्णुता के साथ कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एमयूएन द्वारा दुनिया को परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी के समर्पण की भी सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कॉन्फ्रेंस संयुक्त राष्ट्र के मूल्यों एवं प्रक्रियाओं के अनुकरण और क्रिर्यान्वयन के माध्यम से दुनिया की मदद करती है।

समापन के दौरान स्टूडेंट्स को बेस्ट डेलिगेट, हाई कमेंडेशन और स्पेशल मेंशन पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। बेस्ट डेलिगेशन ट्रॉफी दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम को प्रदान की गई।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे