TMC VS. BJP : ममता सरकार ने जाधवपुर में शाह की रैली पर लगाई रोक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 मई 2019, 11:16 AM (IST)

कोलकाता। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के तहत पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर 19 मई को मतदान होना है। इसके लिए सोमवार को अमित शाह की तीन रैलियों का कार्यक्रम है। इनमें से एक रैली दक्षिण 24 परगना जिले के जाधवपुर में दोपहर 12.30 बजे होनी थी, लेकिन ममता सरकार ने इसके लिए इजाजत नहीं दी है।

इसके अलावा शाह के हेलीकॉप्टर को भी लैंडिंग की मंजूरी नहीं मिली। उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समयसे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेताओं में जुबानी जंग चल रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के हमलों का जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि मैं इंच-इंच का बदला लूंगी, आपने मुझे और बंगाल को बदनाम किया है।

पूर्व में ममता सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग पर भी रोक लगा दी थी। बंगाल में चुनाव के हर चरण में हिंसा हुई है। अवैध प्रवासियों के मसले पर भी ममता-मोदी के बीच तकरार जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे