जालंधर में विशेष जरूरतों वाले 11528 वोटर रजिस्टर: उपायुक्त वरिन्दर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 12 मई 2019, 9:57 PM (IST)

जालंधर। चुनाव आयोग की हिदायत के अनुसार जिले में विशेष आवश्यकता वाले (PWD ) व्यक्तियों को लोकतंत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के योग्य बनाने के लिए विशेष कोशिश किये जा रहे हैं।

जिला चुनाव अधिकारी सह जिला उपायुक्त वरिन्दर कुमार शर्मा रविवार बताया कि लोकसभा चुनाव के मतदान दौरान जिले में 11528 विशेष ज़रूरतों वाले व्यक्तियों को वोटर के तौर पर रजिस्टर्ड किया गया है।

उन्होंने कहा कि पी.डबल्यू.डी मतदाताओं को मतदान दौरान अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करने में किसी तरह की कोई समस्या पेश न आए, को ध्यान में रखते हुए ज़िला प्रशासन की तरफ से 'पी.डबल्यो.डी. मोबाइल एप' भी जारी की गयी हैं। उन्होंने बताया कि इस एप पर कोई भी दिव्यांग वोटर मतदान दौरान वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए किसी भी तरह की सहायता के लिए अपने आप को रजिस्टर्ड कर सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे