आप उम्मीदवार ने बेटे का दावा किया खारिज, टिकट खरीदने का आरोप

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 मई 2019, 3:56 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली में लोकसभा चुनाव 12 मई को होने वाले है। लेकिन मतदान से एक दिन पहले पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाया है। उदय जाखड़ ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव का टिकट देने के एवज में उनके पिता बलबीर सिंह जाखड़ से छह करोड़ रुपए लिए हैं।

वहीं पूरे मामले पर बलबीर जाखड़ ने कहा है कि उनका अपने बेटे से पिछले 5-6 वर्षों से संपर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि उदय उनकी पहली पत्नी का बेटा है। जाखड़ ने कहा कि ‘उदय जो आरोप लगा रहा है, वह राजनीति से प्रेरित है।’ पार्टी की ओर से उदय के दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ें -
अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बता दें, न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उदय जाखड़ ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव का टिकट देने के एवज में उनके पिता बलबीर सिंह जाखड़ से छह करोड़ रुपए लिए हैं। उदय ने दावा किया है कि उनके पास इसके पर्याप्त सबूत हैं।

बता दें, बलबीर सिंह जाखड़ ने तीन महीने पहले ही आमी आदमी पार्टी में आए थे और पार्टी ने उन्हें लोकसभा का प्रत्याशी बनाया है। उदय का दावा है कि उसके पिता ने ही उसे बताया था कि उन्होंने चुनाव लडऩे के लिए ‘आप’ को 6 करोड़ रुपए दिए हैं। उदय ने यह भी दावा किया कि उसके पिता ने पूर्व कांग्रेस नेता और 1984 सिख विरोधी दंगों के आरोपी सज्जन कुमार को जमानत दिलवाने की भी कोशिश की थी।

सज्जन कुमार इसके लिए मोटी रकम चुकाने को भी तैयार थे। मीडिया के सामने उदय ने कहा, ‘उन्होंने मेरे से ये भी बात कही थी कि वो सज्जन कुमार और यशपाल के लिए कोर्ट में जाने को तैयार हैं।’ आम आदमी पार्टी ने चांदनी चौक से पंकज गुप्ता को, उत्तर-पूर्व दिल्ली से दिलीप पांडेय को, पूर्वी दिल्ली से आतिशी को, नई दिल्ली से ब्रजेश गोयल को, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से गगन सिंह को और दक्षिण दिल्ली से राघव चड्ढा को उम्मीदवार बनाया है।

बता दें, इससे पहले भी आम आदमी पार्टी पर राज्यसभा के चुनाव में भी आरोप लगे थे उन्होंने पैसे लेकर अपने कोटे की सीट बेची थी। मतदान से ठीक एक दिन पहले इस खुलासे आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली में 12 मई यानी रविवार को ही वोटिंग है। पश्चिमी दिल्ली में जाखड़ का मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के महाबल मिश्रा से होना हैं।