छठे चरण की 14 सीटों पर 12 मई को होगा मतदान, अखिलेश और मेनका गांधी जैसे दिग्गज मैदान में

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 11 मई 2019, 3:31 PM (IST)

लखनऊ । लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी की 14 लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार शाम प्रचार समाप्त हो गया। इस चरण में 2.53 करोड़ मतदाता 12 मई को कुल 174 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। छठे चरण के लिए प्रदेश की जिन सीटों के लिए मतदान होना है उनमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीरनगर, लालगंज (सुरक्षित), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर (सुरक्षित) व भदोही शामिल हैं।

इन 14 सीटों से कुल 174 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इसमें सुलतानपुर में 15, प्रतापगढ़ में आठ, फूलपुर में 14, इलाहाबाद में 14, अम्बेडकरनगर में 11, श्रावस्ती में 10, डुमरियागंज में सात, बस्ती में 11, संत कबीरनगर में सात, लालगंज में 15, आजमगढ़ में 15, जौनपुर में 20, मछलीशहर में 15 व भदोही में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इस चरण मे कई दिग्गज नेता जैसे कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (आजमगढ़) केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी (सुलतानपुर) और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी (इलाहाबाद) आदि के भाग्य का फैसला होगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भीषण गर्मी के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई राजनीतिक हस्तियों ने अपने उम्मीदवारों के पक्ष प्रचार किया। इन सीटों के लिए प्रचार कार्य शुक्रवार की शाम छह बजे थम गया।

निर्वाचन आयोग के अनुसार 14 लोकसभा क्षेत्रों के मतदान के लिए कुल 16998 मतदान केन्द्रों पर 29076 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। जहां पर 25399955 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 13696126 करोड़ पुरुष, 11702297 करोड़ महिला व 1532 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इसमें 18 से 19 वर्ष की आयु वर्ग में 363220 व 80 वर्ष से ऊपर के 563671 मतदाता हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक, पीएसी व पुलिस बल तैनात किये गये हैं। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसके लिए जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा मतदान केन्द्रों पर डिजिटल कैमरों लगाये गये हैं और कुछ केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी करायी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे