अलवर सामूहिक दुष्कर्म कांड की जांच संभागीय आयुक्त करेंगे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 मई 2019, 08:38 AM (IST)

जयपुर। अलवर के थानागाजी में एक युवती से सामूहिक बलात्कार प्रकरण की जांच संभागीय आयुक्त करेंगे। राज्य सरकार ने इस प्रकरण की प्रशासनिक जांच संभागीय आयुक्त से करवाने का निर्णय किया है। इसकी रिपोर्ट संभागीय आयुक्त दस दिन के अंदर गृह विभाग को सौंपेंगे।
इस रिपोर्ट में यह भी बताना होगा कि इस प्रकरण में पुलिसकर्मियों की क्या लापरवाही रही और किस पुलिसकर्मी ने कार्रवाई करने में कोताही बरती ।

आपको बताते जाए कि अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले के सारे आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके मुख्य आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है। इस मामले में गिरफ्तार होने वालों की संख्या छह हो गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी हंसराज गुर्जर, छोटेलाल गुर्जर ,महेश , अशोक गुर्जर, इंद्रराज गुर्जर और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता ने बताया था कि 26 अप्रैल को आरोपियों ने उसे व उसके पति का रास्ता रोका और एक सुनसान जगह पर ले गए और उसके पति के सामने उसका सामूहिक दुष्कर्म किया।वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे