केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला बोला, आप ने जनता की सहायता नहीं की

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 मई 2019, 08:15 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक ने थप्पड़ मारा था । उसका कहना है कि केजरीवाल से कोई दुश्मनी नहीं हैं, कोई गुस्सा भी नहीं था। अचानक दिमाग में कुछ हुआ और थप्पड़ मार दिया।

थप्पड मारने वाले सुरेश कुमार चौहान ने बताया कि केजरीवाल से कोई दुश्मनी नहीं थी, कोई गुस्सा भी नहीं था। अचानक दिमाग में कुछ हुआ और थप्पड़ मार दिया। सोचा था केजरीवाल लोगों की सहायता करेंगे लेकिन वो सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं ना कि हमारी परेशानी कम करने की। उन्होंने बताया कि मैं आम आदमी पार्टी से जुड़ा नही हूं। लेकिन कई बार रैली में गया हूं और किसी पार्टी ने मुझे हमला करने को नहीं कहा है।

सुरेश ने हालांकि थप्पड़ मारने को लेकर अफसोस जता दिया है। उन्होंने कहा कि थप्पड़ मारने का दुख जताया। मैं किसी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं हूं। आपको बताते जाए कि दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान केजरीवाल पर सुरेश ने हमला किया था।

उल्लेखनीय है कि सुरेश कुमार चौहान को गुरुवार को जेल से रिहा कर दिया गया है। कोर्ट की ओर से उसे बुधवार को ही जमानत मिल गई थी। केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश (33) कैलाश पार्क का रहने वाला है और स्पेयर पार्ट का काम करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे