रोहित के कर्जमाफी वाला आवेदन ही फर्जी, उसने आवेदन किया ही नहीं : शिवराज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 मई 2019, 7:46 PM (IST)

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह चौहान ने गुरुवार को खुद मीडिया के सामने आकर कहा कि उनकी ओर से कर्जमाफी का कोई आवेदन नहीं दिया गया है, जिस आवेदन के बारे में बताया जा रहा है, वह फर्जी है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के हवाले से दावा किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई रोहित सिंह और अन्य परिजनों का कर्ज माफ किया गया है। शिवराज ने भी कहा कि रोहित ने कर्जमाफी के लिए आवेदन दिया ही नहीं था, फिर कर्ज कैसे माफ हो गया। मामले के तूल पकड़ने के बाद रोहित सिंह चौहान गुरुवार को खुद मीडिया के सामने आए और कहा कि वह आयकरदाता हैं। कर्जमाफी के लिए उनकी ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है, जो आवेदन बताया जा रहा है वह फर्जी है। इस संदर्भ में संभागायुक्त से शिकायत की जाएगी।

बुधवार को राहुल गाांधी ने ग्वालियर की सभा में मुख्यमंत्री कमलनाथ के हवाले से दावा किया था कि कर्जमाफी वाले किसानों की सूची में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाई और परिजनों के भी नाम हैं। राहुल के इस दावे को गुरुवार को शिवराज ने नकारा और कहा कि रोहित ने तो आवेदन ही नहीं किया। उनकी इस बात को मुख्यमंत्री कमलनाथ व कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने आवेदन की प्रति दिखाते हुए रोहित की ओर से आवेदन दिए जाने का दावा किया। शाम होते होते रोहित खुद सामने आए और कमलनाथ के दावे को नकार दिया।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे