झुलसे दंपति ने तोड़ा दम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 09 मई 2019, 7:12 PM (IST)

जयपुर। खोह नागोरियान इलाके में हीटर पर खाना बनाते समय करोसीन तेल के गिरने से झुलसी पत्नी को बचाने के प्रयास में पति भी आग के घेरे में आ गया। आग से झुलसे दंपति की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने दोनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। एएसआई मोहर सिंह ने बताया कि हादसे में पालडी मीना खोह नागोरियान के रहने वाले मोह मद अजमत हुसैन (28) और उसकी पत्नी नसरीन (27) की मौत हो गई। घटनाक्रम के मुताबिक, 2 मई को सुबह नसरीन रसोई में बिजली हीटर पर खाना बना रही थी।

खाना बनाते समय ऊपर अलमारी से चम्मच उतारते समय अचानक वहां रखा केरोसीन तेल की चिमनी और रिफाइड तेल से भरा डिब्बा हीटर पर जा गिरा। जिससे उठी आग की तीव्र लपटों ने नसरीन को अपनी चपेट में ले लिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर अजमत अपनी पत्नी को बचाने पहुंचा। आग बुझाने का प्रयास करते समय आग ने उसको भी घेर लिया। आग से झूलसे दंपति को परिजनों ने एसएमएस अस्पताल के वर्न वार्ड में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।

मासूमों का बुर्जुग सहारा- पालडी मीना में डबल स्टोरी क्वार्टर के प्रथम तल पर अजमत अपनी पत्नी नसरीन, छह वर्षीय और पांच वर्षीय बेटी और तीन वर्षीय बेटे के साथ रहता था। नीचे वाले क्वार्टर में उसके वृद्घ माता-पिता रहते है। ई-रिक्षा चलाकर मोह मद अजमत अपने परिवार का लालन-पोषण करता था। दंपति की मौत के बाद तीनों मासूम रोते-बिलखते हुए वृद्घ दादा-दादी के सहारे है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे