दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और छोड़ने के लिए वॉलिंटियर्स नियुक्त: राजीव रंजन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 मई 2019, 10:15 PM (IST)

कैथल। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन विडियो कांफ्रैंस के माध्यम से लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि मतदान के दिन भेजी जाने वाली रिपोर्ट समय अनुसार भेजें। सभी बूथों पर बिजली, पानी इत्यादि सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने व छोड़ने की व्यापक व्यवस्था के साथ-साथ उनकी सहायता के लिए वॉलिंटियर्स नियुक्त होने चाहिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में इस्तेमाल होने वाली गाडि़यां जीपीएस प्रणाली से युक्त होनी चाहिए। जितने भी नए मतदाता पहचान पत्र बनाए गए हैं, वे सभी संबंधित मतदाताओं तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ-साथ वोटर स्लिप भी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर बांटे। पोल मॉनिटर एप पर मतदान के दिन रिपोर्ट ठीक समय पर भेजी जाएं।

उन्होंने कहा कि आगामी 9 व 10 मई को पोल मॉनिटर एप पर ट्रायल किया जाएगा, जिसमें सभी संबंधित अधिकारी अपनी रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया की सभी तैयारियों का प्लान इस प्रकार बनाया जाए कि संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया व्यवस्थित, शांति पूर्वक व निष्पक्षता से संपन्न हो जाए। चुनाव के दौरान बेहत्तरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
विडियो कॉन्फ्रेंस में जिला एवं निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि जिला में चुनाव से संबंधित सभी कार्य पूर्ण किए जा रहे हैं। द्वितीय रैंडोमाईजेशन के द्वारा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटियां लगाई जा चुकी है। चुनाव प्रक्रिया में नियुक्त की गई पॉलिंग पार्टियों की पायलट रिहर्सल सम्पन्न करवाई जा चुकी है। जिला में नए मतदाताओं के पहचान पत्र बंटवाए जा चुके हैं। इसके साथ-साथ वोटर स्लिप घर-घर जाकर बंटवाने का कार्य चल रहा है, जोकि जल्द ही पूरा हो जाएगा।

सभी बूथों पर बिजली, पानी, फर्निचर जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाना सुनिश्चित किया गया है। पोस्टल बैलेट के लिए विशेष हैल्प डैस्क स्थापित किया गया है, जिस पर 10 कम्प्यूटर ऑपरेटरों की डयूटियां लगाई गई है। उन्होंने बताया कि 9 मई को चुनाव कार्य में लगाई गई सभी गाडि़यों को जीपीएस प्रणाली से युक्त कर दिया जाएगा। जिला के दिव्यांग मतदाताओं की मदद के लिए वॉलिंटियर्स की नियुक्तियां भी कर दी गई है। दिव्यांग मतदाताओं की मांग के अनुसार उन्हें मतदान केंद्र तक लाने व छोड़ने की उचित व्यवस्था भी की गई है।

इस अवसर पर पूंडरी विधानसभा क्षेत्र सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त आरके सिंह, कैथल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधीश ईशा कम्बोज, गुहला विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडलाधीश महेंद्र पाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश प्रदीप अहलावत, कलायत विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं डीडीपीओ राजबीर खुंडिया, डीआईओ दीपक खुराना, चुनाव नायब तहसीलदार हीरा लाल, चुनाव कानूनगो शमशेर सिंह, राजेंद्र आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे