कोहली-एबी की जोड़ी भी है खूब, की थी IPL में सबसे बड़ी साझेदारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 मई 2019, 5:07 PM (IST)

नई दिल्ली। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, साझेदारी की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। टी20 टूर्नामेंट इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी कई कमाल की भागीदारियां देखने को मिलती है। इसमें सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है। कोहली-एबी ने आईपीएल-9 में 14 मई 2016 को बेंगलुरू में यह उपलब्धि हासिल की थी।

उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की ओर से गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े। बेंगलोर ने यह मैच 144 रन के विशाल अंतर से जीता। कप्तान कोहली ने 55 गेंदों पर पांच चौकों व आठ छक्कों की बदौलत 109 और एबी ने 52 गेंदों पर 10 चौकों व 12 छक्कों के सहारे नाबाद 129 रन ठोके।

अब हम देखेंगे आईपीएल में निभाई गई 5 और सबसे बड़ी साझेदारियों को :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

विराट कोहली-एबी डिविलियर्स

कब : 10 मई 2015
कहां : मुंबई
टीम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
विरुद्ध : मुंबई इंडियंस
साझेदारी : दूसरे विकेट के लिए नाबाद 215 रन
नतीजा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 39 रन से जीती

एडम गिलक्रिस्ट-शॉन मार्श

कब : 17 मई 2011
कहां : धर्मशाला
टीम : किंग्स इलेवन पंजाब
विरुद्ध : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
साझेदारी : दूसरे विकेट के लिए 206 रन
नतीजा : किंग्स इलेवन पंजाब 111 रन से जीती


ये भी पढ़ें - ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश

क्रिस गेल-विराट कोहली

कब : 17 मई 2012
कहां : दिल्ली
टीम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
विरुद्ध : दिल्ली डेयरडेविल्स
साझेदारी : दूसरे विकेट के लिए नाबाद 204 रन
नतीजा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 21 रन से जीती

डेविड वार्नर-नमन ओझा

कब : 10 मई 2012
कहां : हैदराबाद
टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स
विरुद्ध : डेक्कन चार्जर्स
साझेदारी : दूसरे विकेट के लिए नाबाद 189 रन
नतीजा : दिल्ली डेयरडेविल्स 20 गेंदों पहले 9 विकेट से जीती

जॉनी बेयरस्टॉ-डेविड वार्नर


कब : 31 मार्च 2019
कहां : हैदराबाद
टीम : सनराइजर्स हैदराबाद
विरुद्ध : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
साझेदारी : पहले विकेट के लिए 185 रन
नतीजा : सनराइजर्स हैदराबाद 118 रन से जीती

ये भी पढ़ें - ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’