नेताओं का डोर-टू-डोर संपर्क, सोमवार को होगा 12 सीटों पर मतदान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 मई 2019, 08:42 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान छह मई को होगा। इनके लिए चुनावी सभा और प्रचार करना शनिवार शाम छह बजे थम गया है। नेता और प्रतिनिधि डोर-टू-डोर जाकर अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे है ।

राजस्थान की इन सीटों पर होंगे मतदानश्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुन्झुनू, सीकर, जयपुर (ग्रामीण), जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर पर मतदान होगा। इन पर मतदान सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा।

दोनों खिलाडियों पर देशभर की नजर
जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और कांग्रेस की कृष्णा पूनिया के बीच मुकाबला रौचक बना हुआ है। क्योंकि दोनों ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे हैं। अब देखना है कि जनता को किसको चुनावी मैदान में जीत दिलाती है।


अलवर लोकसभा सीट काफी चर्चित बनी हुई हैं। क्योंकि इस सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले जीतेंद्र सिंह और भाजपा से महंत बालक नाथ चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर भी सबकी नजरे गड़ी हुई हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे