सीबीएससी 10वीं के परिणाम आज होंगे जारी! ऐसे करें चेक

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 04 मई 2019, 8:16 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं के परीक्षा परिणाम के बाद अब 10वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है। सीबीएसई अाज यानी 5 मई को 10वीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

जिन छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की इस साल परीक्षा दी है, वह

http://cbse.nic.in/

और

http://cbseresults.nic.in/cbseresults_cms/Public/Home.aspx

https://results.gov.in/nicresults/index.aspx

पर परिणाम चेक कर सकते हैं।

बता दे, सीबीएसई हाल ही में 02 मई को 12वीं कक्षा का परिणाम जारी किया था।
इस साल लगभग 27 लाख छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा दी थी। 10वीं की परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होकर 29 मार्च तक चली थीं। बीते साल की बात करें तो 10वीं की परीक्षा में 4 छात्र पहले स्थान पर रहे थे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, आरपी पब्लिक स्कूल बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, स्कॉटिश स्कूल, शामली की नंदिनी गर्ग और भावन विद्यालय कोचिन की श्रीलक्ष्मी ने पहला स्थान हासिल किया था। चारों को 500 में से 499 नंबर मिले थे। बीते साल सीबीएसई 10वीं के परीक्षा में 16,85, 000 छात्र शामिल हुए थे जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी थी। 10वीं में कुल 86.70 स्टूडेंट्स पास हुए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे