यूपीएससी में निकली 965 चिकित्सा पदों भर्तियां, करें आवेदन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 मई 2019, 6:14 PM (IST)

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मेडिकल सर्विस परीक्षा 2019 के लिए मेडिकल के विभिन्न चिकित्सा पदों हेतु 965 पदों पर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी सीएमएस परीक्षा 2019 के लिए 06 मई 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम व पदों की संख्या
1. रेलवे में असिस्टेंट डिवीजनल मेडिकल ऑफिसर : 300 कुल पद।
2. इंडियन आर्डिनेंस फैक्ट्री में असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर : 46 कुल पद।
3. केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में जूनियर स्केल पद : 250 कुल पद।
4. नई दिल्ली म्युनिसिपल कौंसिल में जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर : 07 कुल पद।
5. ईस्ट दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन, नार्थ दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन और साउथ दिल्ली म्युनिसिपल कारपोरेशन में जनरल ड्यूटी मेडिकल जीआर : 362 कुल पद।
पदों की संख्या : 965 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार ने एमबीबीएस अंतिम वर्ष परीक्षा लिखित और प्रैक्टिकल उत्तीर्ण किया होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए अधिकारिक वेबसाइट पर देखें।

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 32 साल होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/105ecOkRY1ahcYJSISWIlTalZsGvmvyjU/view

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे