पंजाब: आठ उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए गए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 मई 2019, 10:22 PM (IST)

चंडीगढ़। लोक सभा चुनाव 2019 सम्बन्धी नामांकन पत्र वापस लेने के पहले दिन आज आठ उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए गए। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डा. एस. करुणा राजू ने बताया कि पंजाब राज्य में कुल 385 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखि़ल किये गए थे। नामांकन पत्र की पड़ताल के दौरान 297 नामांकन पत्र दुरुस्त पाए गए हैं जबकि एक नामांकन पत्र की पड़ताल का काम पैंडिंग रखा गया हैै।

लोक सभा हलका 01 -गुरदासपुर से आज 01 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया है और अब 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 02 -अमृतसर से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसके अलावा लोक सभा हलका 03 -खडूर साहिब से आज 02 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र वापस लिए गए हैं जिसके बाद 19 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 04 -जालंधर से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 19 उम्मीदवार मैदान में हैं।

लोक सभा हलका 05 -होशियारपुर (एस.सी.) से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 08 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 06 -आनंदपुर साहिब से आज 01 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया है और अब 26 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 07 -लुधियाना से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 23 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 08 -फतेहगढ़ साहिब (एस.सी) से आज 01 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया है और अब 21 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 09 -फरीदकोट से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 22 उम्मीदवार मैदान में हैं।

लोक सभा हलका 10 -फिऱोज़पुर से आज किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस नहीं लिया गया है और अब 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 11 -बठिंडा से आज 01 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया है और अब 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। लोक सभा हलका 12 -संगरूर से आज 01 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया है और अब 26 उम्मीदवार मैदान में हैं और लोक सभा हलका 13 -पटियाला से आज 01 उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र वापस लिया गया है और अब 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। डा. राजू ने बताया कि आज कुल 289 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख़ 2 मई 2019 है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे