राहुल गांधी बाेले, सरकारी नौकरियों के आवेदन करने के लिए कोई फीस नहीं होगी

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 मई 2019, 3:05 PM (IST)

सीतापुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनी तो सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने पर कोई फीस नहीं देनी होगी। दुनिया में पेट्रोल डीजल के दाम गिर रहे हैं और हिंदुस्तान में बढ़ रहे।
यह बात कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को सीतापुर के बिसवां कस्बे के मेला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री माेदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पांच साल पहले चौकीदार 56 इंच की छाती लेकर आया था। दावा किया था कि भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ूंगा, किसानों की आय दुगनी करूंगा, अच्छे दिन लाऊंगा, लेकिन इन पांच सालों में जनता ने सच्चाई देख ली है।

राहुल गांधी आगे हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने 30000 करोड़ चोरी कर अनिल अंबानी के खाते में डाले। 15 लोगों का 5 लाख 55 हजार करोड़ कर्जा माफ कर दिया , हिंदुस्तान की जनता से झूठे वादे किए। चुनाव में 15 लाख रुपए खाते में डालने की बात की थी, लेकिन उसमें भी गरीबों के साथ धोखा किया। नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स लगाकर अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे