बाराबंकी में बोले PM मोदी, महामिलावटी लोग केंद्र में कमजोर सरकार चाहते हैं

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 अप्रैल 2019, 6:46 PM (IST)

बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाराबंकी के हैदरगढ़ में जनसभा संबोधित करते हुए चार चरणों के मतदान में भाजपा को भारी समर्थन मिलने का दावा किया। उन्होंने कहा कि चार चरणों में ही विपक्ष के नेताओं के सपने चूर-चूर हो गए हैं।

उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन पर हमलावर होते हुए कहा कि ये महामिलावटी लोग केंद्र में कमजोर सरकार चाहते हैं। ये जितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहे है उतने में तो विपक्ष का नेता भी नहीं बन सकते।
मोदी ने कहा कि भाजपा को मिले जनसमर्थन से गठबंधन के नेताओं की नींदें उड़ गई हैं।

विपक्षी दलों के नेता अब चुनाव जीतने के लिए नहीं बल्कि अपनी जमानत बचाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में एनआरएचएम घोटाला हुआ। स्मारक घोटाला हुआ। चीनी मिल घोटाला हुआ और अब सपा-बसपा मिलकर मुझे रोकने के लिए एक साथ आए हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन स्वार्थ के लिए किया गया है। इन्हें देश के विकास से कोई लेना देना नहीं। किसी तरह सत्ता मिल जाए बस इसी कोशिश में लगे हुए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि बूथ को मजबूत करने के लिए लगातार मेहनत करते रहें। खूब मेहनत करें। विपक्ष के बहकावे में न रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे