T20 क्रिकेट में RCB को मिली 100वीं हार, ये दो टीम हैं आगे, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 अप्रैल 2019, 4:14 PM (IST)

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक बार फिर रॉयल चैलेेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की झोली खाली ही रहेगी। रविवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल-12 के 46वें मुकाबले में 16 रन की हार के साथ ही आरसीबी की अंतिम चार (प्लेऑफ) में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी कर कप्तान श्रेयस अय्यर (52) और शिखर धवन (50) के अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में आरसीबी की टीम सात विकेट पर 171 रन तक ही पहुंच पाई। विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली ने 23 रन का योगदान दिया। यह आरसीबी की टी20 क्रिकेट में 100वीं हार है। वह इस सबसे छोटे और नए फॉर्मेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली तीसरी टीम है।

अब हम देखेंगे टी20 में सर्वाधिक हार झेलने वाली 5 और टीमों का रिकॉर्ड :-



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मिडिलसेक्स (इंग्लैंड)

मैच : 181
जीत : 61
हार : 112
टाई/बेनतीजा : 2/6

डर्बीशायर (इंग्लैंड)

मैच : 165
जीत : 57
हार : 101
टाई/बेनतीजा : 1/6

दिल्ली कैपिटल्स/डेयरडेविल्स (भारत)

मैच : 181
जीत : 78
हार : 98
टाई/बेनतीजा : 0/3


ये भी पढ़ें - ICC वनडे रैंकिंग : टीम इंडिया को पछाडक़र शीर्ष पर आया यह देश

किंग्स इलेवन पंजाब (भारत)

मैच : 178
जीत : 83
हार : 93
टाई/बेनतीजा : 0/0

समरसेट (इंग्लैंड)

मैच : 199
जीत : 95
हार : 92
टाई/बेनतीजा : 2/9

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार