मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवार के साथ किया मतदान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 अप्रैल 2019, 08:06 AM (IST)

जोधपुर। राजस्थान की तेरह सीटों पर मतदान प्रारंभ हो गया है।13 लोकसभा सीटों के लिए कुल 115 उम्मीदवार मैदान में हैं। इंडियन नेशनल कांग्रेस से 13, भारतीय जनता पार्टी से 13 उम्मीदवार, बहुजन समाज पार्टी से 10, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से 2 एवं जबकि 34 अन्य दल और 43 निर्दलीय प्रत्याशी का भाग्य दाव पर लगा हैं। इसमें दोपहर 1 बजे तक 13 सीटों पर 43.20 फीसदी मतदान हुआ। राजस्थान में मतदान के लिए सभी उम्र के लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है।



राजस्थान में नौ बजे तक 13.10 प्रतिशत मतदान हो गया था। सबसे ज्यादा मतदान बांसवाडा में हुआ है। यहां 14.44 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान टोंक-सवाईमाधोपुर में 11.58 प्रतिशत हुआ है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वोट डालने से पहले प्रदेश के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं दी । साथ ही कहा है कि लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाएं, स्वयं मतदान करें एवं सभी को प्रेरित करें। मतदान आपका अधिकार ही नहीं नैतिक कर्तव्य भी है। लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं। इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने बेटे वैभव गहलोत, पत्नी सुनीता गहलोत के साथ मतदान केन्द्र पर जाकर वोट डाला। आपको बताते जाए कि जाेधपुर से वैभव गहलोत चुनाव लड़ रहे हैं।

-राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालावाड में मतदान करने के बाद यह दावा किया है कि भाजपा प्रदेश की सभी 25 सीटें जीतेगी। राजे ने कहा कि जनता चाहती है कि फिर एक बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


पहले चरण में लोकसभा क्षेत्र टोेंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली , जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा , चितौड़गढ़ , राजसमंद , भीलवाड़ा , कोटा और झालावाड़-बारां सीटों पर मतदान प्रारंभ हो गया है।