मैन ऑफ द मैच अवार्ड के मामले में तीसरे स्थान पर आए रोहित, ये हैं...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 अप्रैल 2019, 4:51 PM (IST)

नई दिल्ली। रोहित शर्मा को क्रिकेट के छोटे संस्करण वनडे और टी20 काफी रास आते हैं। वे इन दोनों फॉर्मेट में कई लाजवाब पारियां खेल चुके हैं। रोहित ने शुक्रवार को चेन्नई में कुछ ऐसी ही पारी खेली। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 46 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रोहित ने 48 गेंदों पर 6 चौकों व 3 छक्कों की बदौलत 67 रन ठोके। रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही रोहित आईपीएल में इस मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। यह इस टी20 टूर्नामेंट में 17वां मौका था, जब रोहित ने मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार पर कब्जा जमाया।

रोहित के 183 आईपीएल मुकाबलों में 31.70 के औसत व 131.07 के स्ट्राइक रेट के साथ 4788 रन हो गए हैं। उनके खाते में 35 अर्धशतक व एक शतक (नाबाद 109) है। रोहित मुंबई के अलावा डेक्कन चार्जर्स के सदस्य भी रहे हैं।

अब हम देखेंगे आईपीएल में सर्वाधिक दफा मैन ऑफ द मैच अवार्ड का पुरस्कार जीतने वाले 5 और खिलाडिय़ों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्रिस गेल

टीम : किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
मैन ऑफ द मैच : 21 बार
मैच : 122
रन : 4438
विकेट : 18

एबी डिविलियर्स

टीम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स
मैन ऑफ द मैच : 20 बार
मैच : 151
रन : 4367
विकेट : -


ये भी पढ़ें - 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी

एमएस धोनी

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट
मैन ऑफ द मैच : 16 बार
मैच : 185
रन : 4330
कैच/स्टंप : 93/36

यूसुफ पठान

टीम : सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स
मैन ऑफ द मैच : 16 बार
मैच : 173
रन : 3201
विकेट : 42

डेविड वार्नर

टीम : सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली डेयरडेविल्स
मैन ऑफ द मैच : 16 बार
मैच : 124
रन : 4588
विकेट : -

ये भी पढ़ें - 50 रन पर आउट होने के बावजूद जीती यह टीम, छठी यादगार वापसी