प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान 29 अप्रैल को, आज शाम 6 बजे थमेगा चुनाव प्रचार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 27 अप्रैल 2019, 11:27 AM (IST)

जयपुर । प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार आज शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा। राज्य में प्रथम चरण में 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान 29 अप्रेल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।

कुमार ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि 27 अप्रेल शनिवार सायं 6 बजे से 29 अप्रेल सायं 6 बजे तक राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले समस्त विज्ञापनों का सक्षम स्तर से अधिप्रमाणन करवाना अनिवार्य होगा।

आपको बता दे कि पहले चरण में पहले चरण में लोकसभा क्षेत्र टोेंक-सवाईमाधोपुर,अजमेर, पाली , जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा , चितौड़गढ़ , राजसमंद , भीलवाड़ा , कोटा और झालावाड़-बारां पर 29 अप्रैल को मतदान होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे