खुद रणदीप बनकर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं: सुदीप सुरजेवाला

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019, 8:52 PM (IST)

कैथल। किसान भवन सुरजेवाला निवास पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भाई सुदीप सुरजेवाला ने कैथल विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। मीटिंग में लोकसभा कुरुक्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी निर्मल सिंह की सोशल मीडिया इंचार्ज एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव चित्रा सरवारा ने शिरकत की।

सुदीप सुरजेवाला ने कहा कि कार्यकर्ता ही अपने नेता की रीढ़ की हड्डी होते हैं, जब भी कोई किला फतेह या कोई लक्ष्य को बांधने की बात होती है तो कार्यकर्ता ही उन मंसूबों को अमलीजामा पहनाता है और अपने नेता को बुलंदियों पर पहुंचाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जब जब भी हमारे नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हमें जो भी जिम्मेवारी दी है हमने उसे बखूबी तरीके से निभाने का का किया है आज एक बार फिर कुरुक्षेत्र लोकसभा से कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पूर्व मंत्री निर्मल सिंह को प्रत्याशी के रूप में उतारा है। जिसे हमें सर आँखों पर रखते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतों से विजयी बनाना है ताकि उत्तरी हरियाणा में कांग्रेस को मजबूत किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री निर्मल सिंह की तरफ से उनकी चित्रा सरवारा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पिताजी निर्मल सिंह ने विधायक और मंत्री रहते हुए हमेशा जनसेवा के कार्य किए, हमेशा अपने कार्यकर्ताओं के साथ सुख दुःख में कंधे कंधे मिलाकर खड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि शुरूआती चुनावों में भी पूर्व मंत्री शमशेर सिंह सुरजेवाला ने निर्मल सिंह के चुनाव में भरपूर साथ देकर उन्हें विधायक बनवाया था हम अपने आपको सौभाग्यशाली समझते हैं कि आज एक बार फिर हमें राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला का साथ प्राप्त हैं।

चित्रा सरवारा ने कहा कि केन्द्रीय कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला के कार्यकर्ताओं का नाम जिस मेहनत और लग्न के तौर पर जाना जाता है वो हमने यहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं और गतदिवस गाँव कुलतारण, दयोहरा, जसवंती, बलवंती और क्योडक में मिले साथ और प्यार को देखकर जाना जिसमें हमने पूर्व सांसद नवीन जिंदल के साथ नुक्कड़ सभाएं की और निर्मल सिंह के पक्ष में वोटों की अपील की। जहां हमें पूरे जोश और प्यार के साथ सभी कार्यकर्ताओं ने भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया।

सुदीप सुरजेवाला ने 28 अप्रैल दिन रविवार को सुबह 10 बजे कैथल के अम्बाला रोड़ पर स्थित मिलन पैलेस में चुनाव कार्यालय के उदघाटन व हवन के लिए भी सभी कार्यकर्ताओं को आने के लिए आह्वान किया।