मारुति सुजुकी का फैसला, अप्रेल 2020 से डीजल कार नहीं बनाएंगे, जानिए क्यों

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019, 08:46 AM (IST)

नई दिल्ली। भारत में जानी मानी कंपनी मारुति सुजुकी ने बड़ी घोषणा कर चुका दिया है कि 1 अप्रैल 2020 से वह डीजल कार नहीं बनाएगी। कंपनी ने अभी कुछ दिन पूर्व ही में BS-VI कंप्लायंट इंजन के साथ बलेनो और ऑल्टो उतारा है। अब कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि वह अपनी लाइन-अप से डीजल इंजन को हटाने कार्य करने जा रही हैं। अभी कंपनी ने यह भी कहा कि अच्छी डिमांड होने पर डीजल इंजन को रिइंट्रोड्यूस किया जा सकता है।

डीजल का इंजन बंद करने का राज:
डीजल इंजन को BS-VI नॉर्म्स के अनुसार अपग्रेड करने में काफी लागत आ रही हैं। इससे मॉडल्स के दाम में भी काफी इजाफा करना होगा। इससे उनकी बिक्री पर काफी असर डाल रहा है। इसकी वजह से कंपनी ने डीजल इंजन बंद करने का निर्णय किया है। कंपनी ने कहा कि अब 1.5 लीटर से कम क्षमता की लाइन अप में डीजल इंजन मौजूद नहीं होगा। कंपनी ने यह भी कहा कि डिमांड होने पर 1.5 लीटर डीजल इंजन को रिइंट्रोड्यूस किया जाएगा। कंपनी के इस निर्णय से लाइट कमर्शियल वीइकल्स को भी शामिल किया गया है। अब ये वीइकल्स CNG पावरट्रेन के साथ मिलेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे