काशी में सुपरहिट शो के बाद PM मोदी को मिला गंगा मैया का आशीर्वाद, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 अप्रैल 2019, 6:44 PM (IST)

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मेगा रोड शो करने के बाद गंगा आरती में हिस्सा लिया। मोदी का रोड शो दशाश्वमेध घाट पर आकर समाप्त हुआ। उसके प्रधानमंत्री मोदी ने करबद्ध होकर गंगा नदी को नमन किया और गंगा आरती में हिस्सा लिया।

इससे पहले, प्रधानमंत्री ने शाम सवा पांच बजे लंका स्थित बीएचयू के सिंहद्वार पर भारतरत्न पंडित मदनमोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत की। उनका रोड शो अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, मदनपुरा और गोदौलिया होते हुए शाम 7.45 बजे दशाश्वमेध घाट पर जाकर समाप्त हो गया। यहां पर हुई गंगा आरती में मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल हुए।

प्रस्तावित समय से काफी देर से रोड शो शुरू होने की वजह से मोदी भी देर से गंगा आरती में शामिल हुए। दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती का समय शाम 6.30 बजे का है। लेकिन मोदी के शामिल होने की वजह से दशाश्वमेध घाट पर आरती रात 8.35 बजे पूरी की गई। इससे पहले पूरे रोड शो के दौरान लाखों लोग प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए लंका गेट से लेकर दशाश्वमेध घाट तक सड़क किनारे मौजूद रहे।

बाबतपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी रेलमंत्री पीयूष गोयल, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, पूर्व विधायक श्यामदेव राय चौधरी और ज्योत्सना श्रीवास्तव के अलावा पार्टी के पदाधिकारियों ने की।

शाम करीब छह बजे वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय जब अपने समर्थकों के साथ गोदौलिया की तरफ बढ़े तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की नौबत काफी देर तक बनी रही।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे