स्टोइनिस की नजर में स्मिथ और वार्नर की वापसी से पड़ेगा यह असर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 अप्रैल 2019, 12:26 PM (IST)

बेंगलोर। ऑस्ट्रेलिया को 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू होने वाले आईसीसी विश्व कप के खिताब का दावेदार माना जा रहा है। पांच बार के चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने आगामी टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में स्टीवन स्मिथ एवं डेविड वार्नर को भी जगह दी है।

हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस का कहना है कि इन दोनों खिलाडिय़ों के आने से खिताब पर ऑस्ट्रेलिया की दावेदारी और मजबूत हुई है। क्रिकइंफो ने स्टोइनिस के हवाले से बताया कि इससे टीम को बहुत फायदा होगा। पिछले तीन-चार महीनों में अन्य खिलाडिय़ों ने भी आगे आकर जिम्मेदारी ली है और हमने लगातार जीत दर्ज की है।

स्टोइनिस ने कहा कि मैं समझता हूं कि सभी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। आठ जीत और वो भी घर से बाहर, मैं समझता हूं कि यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमें इसकी जरूरत थी। पिछले एक साल में हमने कई मुकाबले गंवाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह समय अच्छा है, मुझे लगता है कि हर खिलाड़ी ने दूसरे खिलाड़ी पर भरोसा करना शुरू कर दिया है और हमने एक टीम के रूप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। स्टोइनिस फिलहाल, इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 12वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल रहे हैं। 29 वर्षीय स्टोइनिस ने अब तक 33 वनडे और 19 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं। विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच एक जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।

ये भी पढ़ें - ब्रेट ली ने इस क्रिकेटर को बताया भारतीय गेंदबाजी का भविष्य