T20 में 9वें 8 हजारी बने कंगारू क्रिकेटर वाटसन, ये हैं टॉप-5

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 अप्रैल 2019, 6:27 PM (IST)

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को अपने घर में कमाल का प्रदर्शन करते हुए आईपीएल-12 के प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। उसने चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को एक गेंद पहले छह विकेट से हरा दिया। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी कर तीन विकेट पर 175 रन बनाए।

जवाब में चेन्नई ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वाटसन की तूफानी पारी के मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे वाटसन ने 53 गेंदों पर 9 चौकों व 6 छक्कों की मदद से 96 रन ठोके। पारी के दौरान वाटसन ने टी20 क्रिकेट में 8000 रन का आंकड़ा छू लिया। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले 9वें बल्लेबाज हैं।

37 साल के वाटसन के 310 मैच में 8027 रन हो गए हैं। उनका औसत 29.84 और स्ट्राइक रेट 139.14 है। वाटसन के बल्ले से 46 अर्धशतक और 6 शतक निकले हैं। उनका टॉप स्कोर नाबाद 124 रन है। वाटसन ने वर्ष 2002 से 2016 के बीच 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले थे।

अब हम देखेंगे टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

मैच : 380
रन : 12739
औसत : 39.31
स्ट्राइक रेट : 147.47
50/100 : 80/21
टॉप स्कोर : नाबाद 175 रन

ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड)

मैच : 370
रन : 9922
औसत : 29.97
स्ट्राइक रेट : 136.49
50/100 : 55/7
टॉप स्कोर : नाबाद 158 रन

किरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)

मैच : 469
रन : 9232
औसत : 29.97
स्ट्राइक रेट : 150.75
50/100 : 46/1
टॉप स्कोर : 104 रन


ये भी पढ़ें - नेमार ने कहा, 17 मई को मेरा आखिरी मेडिकल टेस्ट है और...

शोएब मलिक (पाकिस्तान)

मैच : 345
रन : 8701
औसत : 36.71
स्ट्राइक रेट : 125.05
50/100 : 51/0
टॉप स्कोर : नाबाद 95 रन

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)

मैच : 269
रन : 8685
औसत : 36.49
स्ट्राइक रेट : 142.33
50/100 : 70/7
टॉप स्कोर : नाबाद 135 रन

ये भी पढ़ें - T20 में अब एमएस धोनी हैं विकेटकीपर नं.1, इनसे आगे निकले, देखें...