भारतीय चुनाव आयोग के विशेष ऑब्जर्वर राघव ने चुनाव सम्बन्धी तैयारियों का लिया जायजा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 23 अप्रैल 2019, 11:02 PM (IST)

चंडीगढ़। राज्य में अगले महीने होने जा रहे लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आज भारतीय चुनाव आयोग के विशेष ऑब्ज़र्वर राघव चंद्रा द्वारा जायजा लिया गया और पूरा संतोष प्रकट करते हुए उन्होंने राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से चुनाव करवाने का भरोसा भी जताया। आज यहां कार्यालय, मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा बैठक का नेतृत्व करते हुए राघव ने चुनाव सम्बन्धी तैयारियों और आवश्यक ई.वी.एम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की उपलब्धता का जायज़ा लिया।

पंजाब में 7 चरण वाले चुनाव के अन्तिम चरण में 19 मई, 2019 होने जा रहे चुनाव के दौरान राज्य के सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख़्ता इंतिज़ाम करने की जरूरत को यकीनी बनाने पर जोर देते हुए राघव चंद्रा ने ए.डी.जी, चुनाव, के साथ इस मुद्दे पर विचार -विमर्श भी किया। चन्द्रा ने चुनाव आचार संहिता के दौरान बरामद की गई कुल नकदी, शराब, नशीले पदार्थ, हथियार और गोलाबारूद की रिपोर्टों का जायज़ा भी लिया।

इस मीटिंग के दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस. करुणा राजू ने विशेष ऑब्ज़र्वर को सभी बूथों सम्बन्धी की गई तैयारियों, चुनाव कर्मचारियों के प्रशिक्षण, बूथों की वैबकास्टिंग, सी-विजिल एप, एन.जी.एस.पी. और प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया की निगरानी संबंधी अवगत करवाया। उन्होंने मीटिंग के दौरान यह जानकारी भी दी कि अब तक कुल 95 फीसद लाईसेंसशुदा हथियार जमा करवाए जा चुके हैं और बाकी बचते हथियार भी जल्द ही जमा हो जाएंगे।

इस मीटिंग में आर.एन. ढोके, आई.पी.एस, ए.डी.जी.पी-कम-नोडल अधिकारी, चुनाव, कविता सिंह, अतिरिक्तमुख्य चुनाव अधिकारी, सिबिन सी, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, गुरपाल सिंह चाहल, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी और करनैल सिंह, संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे