चुनावी मैदान में उतरे सुखबीर बादल, 26 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 23 अप्रैल 2019, 7:58 PM (IST)

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल चुनाव मैदान में उतर गए हैं। शिअद-भाजपा गठबंधन की तरफ से 11 उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। वहीं कांग्रेस और पंजाब डेमोक्रेटिक पार्टी ने 13 की 13 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। सुखबीर सिंह बादल और उनकी पत्नी तथा केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल 26 अप्रैल को पंजाब की क्रमश: फिरोजपुर और बठिंडा लोकसभा सीट से अपने नामांकन दाखिल करेंगे।

शिअद अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव चरनजीत सिंह बराड़ ने जानकारी देते हुये बताया कि 26 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने से पूर्व दोनों नेता अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेक कर जीत की कामना करेंगे।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा पार्टी के अन्य लोकसभा प्रत्याशी खडूर साहिब से बीबी जागीर कौर, लुधियाना से महेशइंदर सिंह ग्रेवाल, फरीदकोट(सु) से गुलजार सिंह राणिके, पटियाला से सुरजीत सिंह रखड़ा तथा जालंधर(सु) लोकसभा सीट से चरनजीत सिंह अटवाल भी 26 अप्रैल को ही अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

बता दें, सुखबीर बादल पंजाब के दो बार उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं और वाजपेयी की सरकार के समय उन्हें केंद्रीय उद्योग राज्य मंत्री भी बनाया गया था। सुखबीर बादल अब तक 4 बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, जिनमें से तीन बार जीते और एक बार हार का सामना करना पड़ा था। सुखबीर बादल अब 5वीं बार लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे