बेझिझक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें: राजीव रंजन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 23 अप्रैल 2019, 6:46 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने 12 मई, 2019 को हो रहे लोक सभा आम चनुाव के चलते प्रदेश के लोगों से आह्वान किया है कि वे लोकतंत्र की मजबूती के लिए चुनावों में निर्भिक व बेझिझक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें अगर चुनाव से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत उनके पास है तो वे आयोग के पास पांच विभिन्न माध्यमों से सीधे भेज सकते है।
राजीव रंजन ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतें टोल फ्री नम्बर 1950, वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप, सी विजल पर फोटो खिंच कर, आयोग की वेबसाइट www.ceoharyana.nic.in तथा भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव ड्यूटी पर भेजे गए सामान्य परवेक्षकों को सीधे उनके मोबाइल पर भेजी जा सकती है। उन्होंने बताया कि सी विजिल एक सर्वाधिक लोक प्रिय माध्यम है जिस पर 20 मिनट में शिकायत स्थल पर अपने अधिकारियों व टीम को भेजता है अधिकतम 100 मिनट में ऐसी शिकायत का समाधान किया जाता है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहली बार युवा वोटरों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा साथ ही जिन मतदाताओं का जन्मदिवस 12 मई को पड रहा है उनको ब्रॉड एम्बेसडर बनाया गया है और उनसे अपील की गई है कि अपना जन्मदिवस सर्वप्रथम वोट डाल कर मनाए और अपने अडोस पडोस के लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने बताया कि ऐसे वोटरों को एकाएक सम्मानित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे