जनसैलाब के साथ सैलजा ने दाखिल किया नामांकन पत्र

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 अप्रैल 2019, 6:41 PM (IST)

अम्बाला। अम्बाला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने सोमवार को उमड़े भारी जनसैलाब के बीच अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा खुद सैलजा का नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए अम्बाला पहुंचे थे। सड़कों पर लहराते कांग्रेसी झंडों के बीच कुमारी सैलजा जिंदाबाद, भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा जिंदाबाद के नारों से पूरा शहर गूंज उठा।

नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा खुद खुले वाहन पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के साथ सवार होकर डीसी ऑफिस के लिए निकली। इस दौरान पूरी सड़क कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अट गई। हाथ जोड़कर सैलजा ने सभी का अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही वोट की जीत में अहम भूमिका निभाने का आग्रह भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सड़कों पर ठहर गया ट्रैफिक

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा सोमवार सुबह ही अपने अम्बाला कैंट स्थित आवास से नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अम्बाला शहर पहुंची थी। मानव चौक पर उनकी अगुवाई के लिए पहले ही हजारों कार्यकर्ता जमा हो गए थे। सैलजा के चौक पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का जोश उफान पर आ गया। सैलजा जिंदाबाद के नारों के साथ पूरा शहर गूंज उठा। उमड़ जनसैलाब की वजह से शहर की सड़कों पर ट्रैफिक ठहर गया। हालांकि कोशिश यह भी रही कि जाम की वजह से ट्रैफिक पर असर न पड़े लेकिन कार्यकर्ताओं के सैलाब के आगे सभी बंदोबस्त कम पड़ गए। उमड़े जनसैलाब से विरोधी उम्मीदवारों का हौसला भी अब टूटना तय है।

सैलजा मेरी छोटी बहन, लड़कर विकास करवाया: हुड्‌डा

कुमारी सैलजा का नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए अम्बाला पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा मंच से खुलकर बोले। हुड्‌डा ने कहा कि सैलजा उसकी छोटी बहन है। अम्बाला लोकसभा क्षेत्र का उसने मुझ से लड़कर विकास करवाया। मैं खुलेतौर पर यह बात स्वीकार करता हूं कि सैलजा हमेशा अपने क्षेत्र के विकास के लिए फिक्रमंद रही। उन्होंने लोगों से फिर अपनी छोटी बहन सैलजा को जितवाकर लोकसभा में भेजने की अपील की।

इस दौरान हुड्‌डा ने किसानों के समर्थन में राज्य व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। हुड्‌डा ने कहा कि झूठे वायदे पर भाजपा सत्ता में आई थी। पिछले पांच सालों से किसानों की जो दुर्गति हो रही है वह किसी से छुपी नहीं है। न तो किसानों को उनकी फसलों के सही दाम मिल पा रहे हैं। न ही स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कर किसानों को सी तरह की राहत देने की कोशिश हुई। फसल बीमा योजना के नाम पर भी किसानों लूट हुई है। उन्होंने सत्ता में लौटने पर नोटबंदी व जीएसटी से किसानों, आमजनों व व्यापारियों को हुए नुकसान की भरपाई का भी वायदा किया।

विकास की लिखी जाएगी नई इबारत-सैलजा

नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले उमड़े जनसैलाब को देखकर कुमारी सैलजा बेहद प्रसन्न दिखी। इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को मैदान में डटने का आग्रह भी किया। यहां अपने संबोधन में सैलजा ने कहा कि झूठी सरकार का अंत तभी होगा जब पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस का प्रचार करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जीत के लिए हर कार्यकर्ता को कड़ी मेहनत करनी होगी। न्याय योजना का खूब प्रचार करना होगा। लोगों को झूठ व सच की पहचान करवानी होगी। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए सैलजा ने कहा कि उन्होंने झूठ बोलकर पांच साल पहले सत्ता हथियाई थी। मगर अब उनके झूठ से बनी सरकार का अंत होने वाला है।

सैलजा ने कहा कि सांसद बनते ही यहां भी फिर विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए मेरे पास बेहतर प्लानिंग हैं। मगर मुझे दुख है कि जिस शख्स को यहां की जनता ने सांसद बनाया था मगर वह पांच साल से गायब है। चुनाव आते ही वह फिर लोगों के आगे हाथ जोड़ने लग गया है। खुद करवाए विकास की बजाय सिर्फ पीएम मोदी के नाम पर फिर वोट मांग रहा है। सैलजा ने कहा कि अगर सांसद ने पांच साल में क्षेत्र के लिए कुछ किया होता तो उसे मोदी के नाम पर वोट मांगने की जरुरत न पड़ती। सैलजा ने कहा कि पहले नोटबंदी फिर जीएसटी ने जनता की कमर तोड़ दी। किसान व व्यापारी सड़कों पर आ गए। महंगाई से जनता बेहाल है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने पूरे देश को बेहाल कर दिया है। सिर्फ जुमलेबाजी से देश के विकास का दम भरा जा रहा है। दुख की बात है कि विकास की बजाय खुद पीएम मोदी सेना के नाम पर वोट मांग रहे हैं। सैलजा ने कहा कि इस बार झूठ कामयाब नहीं होगा। सच के न्याय से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

अब गांव-गांव जाकर करेंगी ग्रामीणों से मुलाकात

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अब राज्यसभा सांसद कुमारी सैलजा अपने प्रचार अभियान को और तेज करेंगी। अभियान के दौरान अब वे सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के गांवों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात करेंगी। साथ ही उन्हें कांग्रेस की योजनाओं व नीतियों से भी अवगत करवाएंगी। इस दौरान नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। इन सभाओं की पूरी योजना तैयार की जा रही है। कांग्रेस के कई स्टार प्रचारक भी आने वाले दिनों में यहां आकर पार्टी की नीतियों का प्रचार कर कुमारी सैलजा के लिए लोगों से वोट मांगेंगे।