स्मार्ट हाईब्रिड टेक के साथ बीएस6 कंप्लिएंट मारुति सुजुकी बलेनो लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 अप्रैल 2019, 3:23 PM (IST)

मारुति सुजुकी ने बलेनो प्रीमियम हैचबैक के साथ अपना पहला बीएस6 कंप्लिएंट इंट्रोड्यूस कर दिया है। नई मारुति सुजुकी बलेनो में रिवाइज्ड 1.2 लीटर डुअलजेट डुअल वीवीटी बीएस6 इंजन है जो अब ऑटोमेकर की स्मार्ट हाईब्रिड (एसएचवीएस) टेक्नोलोजी के साथ आएगी। इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5.58 लाख रुपए है।

नई बलेनो पेट्रोल बोथ स्टैंडर्ड 1.2 लीटर और स्मार्ट हाईब्रिड वर्जंस इनक्लूडिंग मैनुअल एंड सीवीटी इटरेशंस बेची जाएगी, जो सभी बीएस6 कंप्लिएंट हैं। कंपनी का कहना है कि नई मोटर ने मॉडल की हायर फ्यूल एफिशिएंसी एचीव करने में हेल्प की है, जबकि अपकमिंग रेगुलेशंस को कंप्लाई करने के लिए विकल एमिशंस रिड्यूस करता है।

नई बलेनो पेट्रोल जल्द ही नेक्सा आउटलेट्स पर अवलेबल होगी। स्मार्ट हाईब्रिड के साथ बीएस6 कंप्लिएंट मारुति सुजुकी बलेनो को इंट्रोड्यूस करने के साथ ही मारुति सुजुकी में मार्केटिंग एंड सेल्स सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर आएस कलसी ने कहा कि बलेनो पहले दिन से ही ब्लॉकबस्टर कार रही है। इसे वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था और बलेनो के 5.5 लाख से ज्यादा कस्टमर्स हो गए हैं। पिछले फिसकल ईयर में 2 लाख बलेनो बिकी थीं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हमने रिसेंटली लेटेस्ट डिजाइन और टेक्नोलोजी के साथ बलेनो को अपग्रेड किया है। मारुति सुजुकी अपने प्रॉडक्ट्स के लिए न्यूअर, बैटर और एनवायरनमेंट फ्रेंडली टेक्नोलोजीज लाने को स्ट्राइव हैं। बलेनो स्मार्ट हाईब्रिड विद बीएस सिक्स स्टैंड्स टेस्टामेंट टू द सेम। हम कॉन्फिडेंट हैं कि प्रीमियम हैचबैक बलेनो कंप्लीट पैकेज देगी।

मारुति सुजुकी बलेनो भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक है, जो अप्रैल 2020 की डेडलाइन से पहले न्यू एमिशन नॉम्र्स से मीट करेगी। ऑटोमेतक ने बोथ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अलोंग विद एक्जास्ट सिस्टम अपग्रेड किया है। बलेनो एसएचवीएस टेक्नोलोजी डेल्टा और जेटा वेरिएंट्स में अवलेबल है। इस हैचबैक ने इस साल के शुरू में कॉस्मैटिक व फीचर अपग्रेड्स किए थे।