मोदी के नेतृत्व में भारत बना मजबूत शक्ति - रतनलाल कटारिया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 अप्रैल 2019, 6:37 PM (IST)

पंचकूला/ बरवाला । भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार रतनलाल कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व में मजबूत शक्ति के रुप में उभारने का कार्य किया है, जो देश कभी भारत को कमजोर समझते थे, आज वह भारत को एक मजबूत ताकत के रुप में देखते है और इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेहतर नीति और नीयत को जाता है।


उन्होंने कहा कि 2014 का चुनाव भ्रष्टाचारियों के खिलाफ था और 2019 का चुनाव देश के विकास के लिए है इसलिए जो मतदाता भारत की राष्ट्रीयता, सुरक्षा, एकता व अखंडता से प्रेम रखता है वह 12 मई को भाजपा को वोट देकर देश में पुन: मोदी सरकार का गठन करने में अपना योगदान देगा।
कटारिया रविवार को अपने चुनावी अभियान के तहत पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान गांव रत्तेवाली गांव से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए गांव खटोली बरवाला पंचकूला के सेक्टर 25 के पश्चात पंचकूला के ही सेक्टर 20 के आशियाना में अपने चुनावी सभा में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान लोगों ने भाजपा प्रत्याशी कटारिया का फूल मालाओं से भव्य स्वागत कर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद भेजने का विश्वास दिलाया।

इस मौके पर विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने भी भाजपा उम्मीदवार रत्न लाल कटारिया को भारी मतों से जितावाने की अपील की। गुप्ता ने कहा कि कटारिया लाखों मतों से जीताकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करेगें।
विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल और राज्य सरकार की साडे 4 साल के कार्यकाल में जितना विकास पंचकूला विधानसभा का हुआ उतना पिछले कई दशकों से नहीं हुआ था हमने मेरिट के आधार पर को नौकरियां दी राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश का बाराबर विकास कराया चाहे वहां हमारा विधायक है या किसी और पार्टी का।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे