लेक्सस ने लॉन्च की MPV, कार में ही मिलेगी ये सुविधाएं, जानें फीचर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 21 अप्रैल 2019, 1:48 PM (IST)

नई दिल्ली। जापान की लग्जरी कार ब्रैंड लेक्सस ने 2019 शंघाई ऑटो शो के दौरान पहली एमपीवी- एलएम पेश की है। कंपनी जल्द ही इसे चीन और एशियाई बाजार में लॉन्च करेगी। लेक्सस एलएम को दो वेरिएंट्स-एलएम 350 और एलएम 300एच में उतारा जाएगा।

लेक्सस की एलएम अपनी सहयोगी कंपनी टॉयोटो के अल्फर्ड एमपीवी पर बेस्ड होगी जो पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम होगी। नई एलएम एक टिपिकल और बॉक्सी एमपीवी है। लेक्सस एलएम के फ्रंट में क्रोम के साथ ब्रांड की सिग्नेचर स्पिंडल ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स, एल-शेप्ड फॉग लैंप हाउसिंग दी गई है।

इसके अलावा एलएम में विंडो लाइन अप के लिए क्रोम स्ट्रिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने इस एमपीवी के रियर टेलगेट और बंपर पर भी क्रोम का काफी इस्तेमाल किया है। एलएम की टेल-लाइट्स एलईडी यूनिट्स से लैस हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कलर ऑप्शन के तौर पर लेक्सस एलएम में ब्लैक और व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन दिए गए हैं। वहीं दूसरी ओर एलएम में कंपनी ने विंडो के चारो तरफ और साइड स्कर्ट पर क्रोम स्ट्रिप दी है। पीछे की ओर कार में टेलगेट और बंपर पर क्रोम का इस्तेमाल किया गया है।

लेक्सस एलएम 4 और 7 सीट के साथ उतारी गई है जिसमें रिक्लाइनिंग और वेंटिलेटेड कैप्टन सीट्स दी गई हैं और प्रत्येक सीटों के लिए बीच में एक टचस्क्रीन कंट्रोल पैनल दिया गया है।

इस पैनल से क्लाइमेट कंट्रोल और ऑडियो कंट्रोल्स को एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा एमपीवी में 26 इंच का डिस्प्ले, एक फ्रिज और एक छाता स्टोरेज एरिया रियर पैसेंजर के लिए दिया गया है।

इंजन की बात करें तो लेक्सस एलएम 350 में 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो अगले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा और यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

वहीं, एलएम 300एच की बात करें तो इसमें 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पावर देती है। संयुक्त रूप से 300एच की पावर 218एचपी है, जो चारों पहियों पर पावर सप्लाई करती है और यह ई-सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है।