परिणय सूत्र में बंधीं जेनसन और हैनकॉक, 3 साल में तीसरी ऐसी जोड़ी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 अप्रैल 2019, 6:18 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट खिलाड़ी हेले जेनसन ने मेलबर्न स्टार्स टीम की अपनी पूर्व साथी ऑस्ट्रेलिया की निकोला हेनकॉक के साथ शादी कर ली है। विवाह समारोह बीते सप्ताहांत आयोजित हुआ। जेनसन और हेनकॉक बीते तीन साल में समलैंगिक विवाह बंधन में बंधने वाली तीसरी जोड़ी है।

इससे पहले वर्ष 2017 में न्यूजीलैंड की एमी सैदरवेट और लिया ताहूहू ने शादी रचाई थी और फिर बीते साल जुलाई में दक्षिण अफ्रीका की डेन वान निएकेर्क और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मेरिजेन काप ने शादी की थी।

बिग बैश लीग मेलबर्न स्टार्स ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस विवाह की जानकारी दी और साथ ही उसने इन दोनो खिलाडिय़ों को सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बिग बैश लीग (बीबीएल) में मेलबर्न स्टार्स के लिए शुरुआती दो सीजन में खेलने वालीं ऑलराउंडर जेनसन तीसरे सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलीं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दूसरी ओर, हेनकॉक अभी भी टीम ग्रीन नाम से मशहूर इस टीम के लिए बीबीएल में खेल रही हैं। 26 साल की जेनसन ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। दूसरी ओर, 23 साल की हेनकॉक ने बीते बीबीएल सीजन में 14 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे और दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रही थीं।

ये भी पढ़ें - ‘थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन इस खेल को भी पहचान मिलेगी’