हरियाणा: 3 किलो 550 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 अप्रैल 2019, 6:34 PM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा पुलिस महानिदेशक के नशे के विरूध दिये गये दिशानिर्देशों की पालना करते हुये स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद पुलिस ने करीब 10 लाख रुपये के कीमत की 3 किलो 550 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी।

इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया की कल स्पैशल स्टाफ फतेहाबाद प्रभारी रविश कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त रतिया से कुला की तरफ जा रहे थे जब पुलिस गाँव चिमो के पास पहुची तो गाँव के बस अड्डे पर एक नौजवान लडका अपनी कमर पर पिठु बैग लटकाये दिखाई दिया। उस व्यक्ति ने सामने पुलिस को देखकर एकदम गाँव की तरफ भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने शक के आधार पर दशरथ उर्फ कमल पुत्र मागीलाल वासी नारियाखुर्द तहसील रामगढ जिला मदसौर को मौके पर काबू किया है।

गिरफ्तार किये गये आरोपी की तलाशी लेने पर 3 किलो 550 ग्राम अफीम बरामद हुई है तथा पुलिस द्वारा प्राथमिक पूछताछ करने पर आरोपी ने बतलाया की वह अफीम जिला मदसौरा मध्य प्रदेश से लेकर आया था और अफीम सगंरुर व सिरसा एरिया में सप्लाई करनी थी।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ माधक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आज अदालत से आरोपी का पुलिस रिमाणड हासिल करेगी ताकि असली आरोपी की तलाश की जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे