असम की 5 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 अप्रैल 2019, 1:29 PM (IST)

गुवाहाटी। असम में पांच लोकसभा क्षेत्रों के लिए गुरुवार को मतदान जारी है। यहां सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ।

यहां नौंगांव, स्वायत्त जिला (दीफू), मंगलदई, सिलचर और करीमगंज समेत पांच लोकसभा क्षेत्रों में स्थापित 8,992 मतदान केंद्रों में मतदान जारी है।

अधिकारियों ने कहा कि यहां मतदान शाम 5 बजे तक होगा।

अधिकारियों ने कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग बिना किसी परेशानी के कर सकें यह सुनिश्चित करने के लिए दूसरे चरण के तहत कुल 35,968 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है।

यहां कुल 69,10,592 मतदाता हैं, जिनमें 33,55,952 महिला और 180 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

इन पांच लोकसभा सीटों पर कुल 50 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिसमें से 18 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे