हनुमान जयंती 2019: ऐसे पूजा करने से दूर होगे संकट, राशिनुसार लगाएं भोग

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 अप्रैल 2019, 1:02 PM (IST)

हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर सभी नित्य कर्मों से निवृत्त होने के बाद हनुमान जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन व्रत रखने से मां लक्ष्मी जातक को धन-संपदा देती है। यज्ञोपवीत धारण करके किसी सिद्ध हनुमान मंदिर में जाकर चमेली का तेल या घी चढ़ायें और दीपक जलायें, इसके बाद हनुमान जी का श्रंगार करके चोला चढ़ाएं। इस साल शुक्रवार 19 अप्रैल 2019 को हनुमान जयंती का पर्व देशभर में मनाया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हनुमान जी की पूजा के दौरान जरूर ध्यान रखें ये बाते

यह बात हम सभी जानते है कि हनुमान जी ब्रह्मचारी थे। इसी कारण हनुमान जी की पूजा में ब्रह्मचर्य का ध्यान रखना चाहिए। सिन्दूर, केसरी, चन्दन, लाल कपड़े और भोग हेतु लड्डू अथवा बूंदी चढ़ती है। इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, क्योंकि यह बुरी शक्तियों का नाश करने और मन को शान्ति प्रदान करने की क्षमता रखती है। हनुमान अवतार को बजरंगबली, पवनसुत, पवनकुमार, महावीर, बालीबिमा, मरुत्सुता, अंजनीसुत, संकट मोचन, अंजनेय, मारुति, रुद्र और इत्‍यादि। महावीर हनुमान को महाकाल शिव का 11वां रुद्रावतार माना गया है।

ये भी पढ़ें - क्या होता है पितृदोष व मातृदोष

हनुमान जी को प्रिय है ये मंत्र
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्, सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि, दक्षिणे लक्ष्मणो यस्य वामे च जनकात्मजा पुरतो मारुतिर्यस्य तं वन्दे रघुनन्दनम्।

ये भी पढ़ें - हनुमानजी व शनिदेव के बीच क्या है रिश्ता

राशिनुसार हुनमान जी को लगाएं भोग
हनुमान जयंती के दिन अपनी राशि के मुताबिक भोग लगाकर पवनपुत्र से विशेष आर्शिवाद प्राप्त किया जा सकता है। मेष राशि: इस राशि के लोग हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। वृष राशि: बर्फी का भोग लगाएं। मिथुन राशि: तुलसी के बीज का भोग लगाएं। कर्क राशि: हनुमान जी प्रसन्न करने के लिए कर्क राशि के लोग मंदिर में बाजा लगाएं।

सिंह राशि: मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। कन्या राशि: बाबा की प्रतिमा पर चांदी का वर्क लगाएं। तुला राशि: तुलसी दल का भोग लगाएं। वृश्चिक राशि: गुड-चने का भोग लगाएं। धनु राशि: मोतीचूर के लड्डू के साथ तुलसी दल का भोग लगाएं। मकर राशि: मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। कुंभ राशि: सिंदूर का लेप लगाना चाहिए। और मीन राशि: पान और मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं।

ये भी पढ़ें - शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल