चुनाव का दूसरा चरण : मतदाताओं ने तय किया 12 राज्यों की 95 सीटों का भाग्य

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 अप्रैल 2019, 07:49 AM (IST)

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज गुरुवार को 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोटिंग के साथ उम्मीदवारों का भाग्य तय हो गया है। दूसरे चरण में तमिलनाडु की 38, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, उत्तर प्रदेश की 8, असम, बिहार और ओडिशा की 5-5, छत्तीसगढ़ तथा पश्चिम बंगाल की 3-3, जम्मू कश्मीर की 2 और मणिपुर और पुडुचेरी की एक-एक सीट का फैसला होगा।

इसके साथ ही ओडिशा की 35 विधानसभा सीटों की किस्मत भी तय हो जाएगी। इस चरण के मतदान में नेशनल कान्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली, सदानंद गौड़ा, पी राधाकृष्णन, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, द्रमुक के दयानिधि मारन, ए राजा तथा कनिमोझी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हैं।

ऐसे संपन्न हुआ मतदान
- लोकसभा के दूसरे चरण में शाम 6 बजे तक 61.63 प्रतिशत मतदान।

- लोकसभा के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 52.15 प्रतिशत मतदान।

- लोकसभा के दूसरे चरण में शाम 4 बजे तक 51.03 प्रतिशत मतदान।

- लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान दो बजे तक 39.50 प्रतिशत हुआ है। उत्तर प्रदेश में 39.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। महाराष्ट्र में 35.14 , जम्मू-कश्मीर में 30.12 प्रतिशत, छत्तीसगढ में 47.77, बिहार में 39.21, असम में 52.50 , पश्चिम बंगाल में 51.19 , कर्नाटक में 36.72, मणिपुर में 51.19 प्रतिशत मतदान हो गया है। इनमें से ज्यादा मतदान असम में हुआ है।

-छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने परिवार के साथ मतदान किया।

-दोपहर 1 बजे तक कुल मिलाकर 38.28% मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में 29.68 प्रतिशत, तमिलनाडू 23.09 , पश्विमी बंगाल 34.33, जम्मू-कश्मीर में 18.26, कर्नाटक 21.47, महाराष्ट्र में 22.16 प्रतिशत, बिहार में 22.88 प्रतिशत, असम में 40.17 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं।

-ओडिशा में गुरुवार को लोकसभा व विधानसभा चुनाव के मतदान के दौरान कतार में लगे अपनी बारी का इंतजार कर रहे एक 95 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

-दोपहर बारह बजे तक 21.23 प्रतिशत हुआ है । उत्तर प्रदेश में 24.13 प्रतिशत,जम्मू-कश्मीर में 17.78, तमिलनाडू में 20.12,बिहार में 18.19 प्रतिशत, छतीसगढ़ में 30. 53 प्रतिशत मतदान हुआ है।



-पश्चिम बंगाल के रायगंज में सीपीएम उम्मीदवार मो.सलीम की गाड़ी पर हमला। पुलिस ने किया लाठी चार्ज। सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च किया। रायगंज निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार देबाश्री चौधुरी ने आरोप लगाया कि टीएमसी कार्यकर्ता रायगंज कोरोनेशन हाई स्कूल में बूथ पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।


-यूपी में 10.76 प्रतिशत, मणिपुर में 14.99 प्रतिशत, बिहार में 9.2 प्रतिशत, तमिलनाडु में 13.48 प्रतिशत वोटिंग हुई हैं।
-कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने वाेट डाल दिया है।
-सुबह नौ बजे तक असम (5 सीटें) -9.51 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर (2 सीटें) -0.99 प्रतिशत, कर्नाटक (14 सीटें) 1.14 प्रतिशत, महाराष्ट्र (10) -0.85 प्रतिशत, मणिपुर (1) -1.78 प्रतिशत, ओडिशा (5) -2.5 प्रतिशत, तमिलनाडू (38) -0.81प्रतिशत, UP (8) -3.99 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल (3) -0.55 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ (3) -7.75 प्रतिशत और पुदुचेरी-1.62 प्रतिशत मतदान रहा है।


- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि प्रिय भारतवासियों, लोकसभा के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो चुका है। मुझे उम्मीद है कि जिन सीटों पर वोटिंग है वो लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी। युवाओं से उम्मीद है कि वह पोलिंग बूथ तक जाकर अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे।

-मणिपुर की राज्यपाल नजपा हेपतुल्ला ने इंफाल में वोट डाला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इसके अलावा सुबह-सुबह अभिनेता से नेता बने रजनीकांत ने चेन्नई सेंट्रल लोकसभा सीट पर अपने मताधितार का इस्तेमाल किया।


तमिलनाडु में पी चिदंबरम और  उनकी पत्नी नलिनी, उनके बेटे कार्ति और बहु श्रीनिधी रंगराजन ने शिवगंगा में वोट डाला।