लोकसभा चुनाव 2019 - 18 अप्रैल के दूसरे चरण में, 88 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अप्रैल 2019, 5:34 PM (IST)

लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा है। उत्तर प्रदेश में चुनाव 7 चरणों में होंगे, गुरुवार को इसका दूसरा चरण है। गुरुवार को होने वाले मतदान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटें हाथरस, मथुरा, नगीना, अमरोहा, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा और फतेहपुर सीकरी शामिल हैं। गुरुवार 18 अप्रैल को करीब 1.40 करोड़ मतदाता इन आठ सीटों पर 88 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम द्वारा करेंगे।


दूसरे चरण में होने वाले चुनाव में लोकसभा सीटों में अमरोहा से 10, बुलंदशहर (सुरक्षित) से 10, अलीगढ़ से 14, हाथरस (सुरक्षित) से आठ, नगीना (सुरक्षित) से सात, , मथुरा से 13, आगरा (सुरक्षित) से 11 तथा फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। ये सभी लोकसभा क्षेत्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा, हापुड़, बिजनौर, हाथरस, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, आगरा एवं मथुरा जिले में आते हैं।

मतदान में दूसरे चरण की आठ लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1.40 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 75.83 लाख, महिला 64.92 लाख और 878 मतदाता थर्ड जेंडर के शामिल हैं। इनमें पहली बार मतदान करने वाले वोटरो की संख्या भी अच्छी ख़ासी है जो गुरुवार को पहली बार अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे। कुल मतदाताओं में से 2,61,221 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है। सभी आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 8751 मतदान केंद्र तथा 16,162 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। चुनाव आयोग की तरफ कल के मतदान के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे