BJP नेता ने कुमारस्वामी के लिए कहा, 100 बार नहाएंगे तब भी भैंस...

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अप्रैल 2019, 4:55 PM (IST)

बेंगलुरू। चुनावी माहौल में राजनीतिक दल एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के पूर्व विधायक राजू कागे ने मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल कुछ दिन पहले कुमारस्वामी ने पीएम मोदी के लिए कहा था कि अपने चेहरे को चमकाने के लिए ‘मेकअप’ का सहारा लेते हैं।

इसके जवाब में राजू कागे ने कुमारस्वामी का मखौल उड़ाते हुए कहा कि यदि आप 100 बार भी नहाएंगे, तब भी भैंस की तरह ही दिखेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गौरवर्णी हैं और कुमारस्वामी सांवले हैं। राजू कागे ने कहा, ‘कुमारस्वामी कहते हैं कि पीएम मोदी दिन भर में 10 बार पाउडर लगाते हैं और 10 बार कपड़े बदलते हैं। अरे, मोदी गौरवर्णी हैं और आकर्षक दिखते हैं। कुमारस्वामी यदि आप 100 बार भी नहाएंगे, तब भी भैंस की तरह ही दिखेंगे।’

कुमारस्वामी ने दिया था ये बयान...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कुमारस्वामी ने दिया था ये बयान...
दरअसल हाल ही में जेडीएस नेता कुमारस्वामी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पीएम मोदी रोज अपने चेहरे को चमकाने के लिए मेकअप या वैक्स का सहारा लेते हैं और उसके बाद कैमरे का सामना करते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ये भी कहा था कि वहीं दूसरी तरफ हम हैं जोकि सुबह नहाते हैं और उसके अगले दिन अपना चेहरा धोते हैं। इसलिए हमारा चेहरा कैमरे के सामने नहीं अच्छा प्रतीत नहीं होता। इसलिए मीडिया भी केवल मोदी को ही दिखाता है।

दरअसल कुमारस्वामी ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया था कि पीएम मोदी किस तरह रोज कठिन चुनाव प्रचार अभियान के तहत तीन-चार रैलियां कर रहे हैं। उसी संदर्भ में उन्होंने ये बात कही थी।

बता दे, कर्नाटक के मध्य और दक्षिणी हिस्से की 14 सीटों पर 18 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। उसके बाद सूबे की बाकी 14 लोकसभा सीटों पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी। उसके तहत राज्य के तटीय और उत्तरी हिस्से की इन सीटों पर मतदान होगा। इस तरह राज्य की सभी 28 सीटों पर मतदान होने के बाद 23 मई को वोटों की गिनती होगी।