टाटा नैनो से छोटी बजाज की ये कार इस दिन होगी लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अप्रैल 2019, 3:55 PM (IST)

नई दिल्ली। दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अब भारतीय बाजार में चौपहिया वाहन उतारने वाली है। बजाज क्यूज भारत की पहली क्वाड्रिसैक्ले होगी और इसका पूरा डिजाइन और यूटिलिटी कहीं ना कहीं थ्री-व्हीलर रिक्शा और एक चार पहिया वाहन के बीच बैठता हैं। डायमेंश के हिसाब से यह टाटा नैनो से भी छोटी कार साबित होती है।

बजाज ऑटो भारत में पहले से ही दूसरे बाजार में निर्यात के लिए क्यूट की मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और अब कंपनी भारत में इसे आधिकारिक तौर पर 18 अप्रैल 2019 को लॉन्च करने जा रही है। बजाज क्यूट को सबसे पहले 2012 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इसके प्रोडक्शन वर्जन को ऑटो एक्स्पो के 2016 एडिशन में पेश किया था।

यह केवल 2018 में था कि परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों के एक नए वर्ग के निर्माण को मंजूरी दी जिसे क्वाड्रिसाइकल कहा जाता है, जिसकी वजह से अब भारत की सडक़ों पर कानूनी रूप से क्यूट देखी जाएगी। इसका उपयोग कमर्शियल और पर्सनल उपयोग दोनों के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

बजाज क्यूट में पावर स्पेसिफिकेशन के तौर पर 216 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ट्विन-स्पार्क इंजन दिया गया है जो कि मोनो-फ्यूल वर्जन में उपलब्ध है। इसका मतलब यह कि यह या तो पेट्रोल इंजन के साथ या फिर सीएनजी इंजन के साथ उतारी जाएगी, एक ही इंजन में दोनों विकल्प मिलना मुश्किल है।

पेट्रोल वर्जन में यह 5500 आरपीएम पर 13 बीएचपी की पावर और 4,000 आरपीएम पर 18.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज की सीएनजी वेरिएंट सबसे ज्यादा बिकने वाला वेरिएंट हो सकता है और सीएनजी इंजन के साथ यह 10 बीएचपी की पावर और 16 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा।

इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। इसमें 8 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया जाएगा और यह 1 लीटर पेट्रोल में करीब 36 किलोमीटर का सफर तय कर सकेगी और इसकी टॉप स्पीड 70किलोमीटर प्रति घंटे होगी। बजाज क्यूट पेट्रोल वर्जन के लिए 2.64 लाख रुपए और सीएनजी वेरिएंट के लिए 2.84 लाख रुपए (एक्स शोरूम) कीमत काफी ज्यादा मानी जा सकती है।