पक्षियों के लिए परिंडे वितरित कर लोगों को किया जागरूक

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अप्रैल 2019, 2:57 PM (IST)

जयपुर। बेजुबान पक्षियों की जीवन रक्षा के लिए इको रेस्क्यू फाउंडेशन पूरे समर्पण के साथ जुट गया है। इसी कड़ी में संस्था की ओर से जवाहर सर्किल के पास "प्रोजेक्ट प्रयास" का आयोजन कर पक्षियों के लिए निशुल्क परिंडों का वितरण किया गया। संस्था के सचिव डॉ. गौरव चौधरी ने बताया कि प्रोजेक्ट प्रयास के तहत पक्षियों के दाना-पानी के लिए मुहिम शुरू की गई है। इसके तहत परिंडों के निशुल्क वितरण के साथ जनजागृति भी फैलाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि एको रेस्क्यू फाउंडेशन ने वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर परिंडों में नियमित रूप से पानी भरने और उनकी नियमित साफ-सफाई आदि करने की जानकारी दी और लोगों को इसके लिए संकल्प दिलवाया। साथ ही संस्था के साथ जुड़कर अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। आमजन ने संस्था के प्रयास की सराहना की।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस अवसर पर डॉ. नीरजा शेखावत ने कार्यक्रम के उद्देश्य को दर्शाते हुए अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा। संस्था सदस्यों के साथ वॉलिंटियर सौरव, मनीष, लव, कुश, आयुषी, विश्वास, रुचि मलकानी, समर्थ, शिव भाटिया, हरी भारद्वाज, डॉक्टर स्वरूपानंद सरकार, अमन भाटिया, नेहा चौधरी आदि ने जनजागरूकता की मुहिम को आगे बढ़ाया।