चैंपियंस लीग : चार साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचा बार्सिलोना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अप्रैल 2019, 2:09 PM (IST)

बार्सिलोना। स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने चार साल बाद चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। बार्सिलोना ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड को 4-0 के एग्रीगेट स्कोर से मात दे अंतिम-4 में जगह बनाई।

मंगलवार को हुए दूसरे चरण के मैच में बार्सिलोना ने युनाइटेड को 3-0 से मात दी जिसमें अर्जेंटीना के स्टार फॉरवर्ड लियोनेल मेसी ने दो गोल किए। मैच के पहले चरण में बार्सिलोना ने युनाइटेड को 1-0 से हराया था। मेसी ने 16वें मिनट में एशले यंग के गलत पास को लिया और अपनी टीम के लिए गोल किया।

चार मिनट बाद मेसी ने बॉक्स के बाहर से एक और शानदार शॉट मार बार्सिलोना को 2-0 से आगे कर दिया। स्पेनिश क्लब ने तीसरा गोल दूसरे हाफ में किया। यहां फिलिप कोटिंहो ने अपना खाता खोला। सेमीफाइनल में बार्सिलोना का सामना पोटरे या लिवरपूल से होगा।

जर्मन लीग : बायर्न ने पहले स्थान पर किया कब्जा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डुसेलडोर्फ। जर्मन लीग की मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख ने किंग्सले कोमन के दो गोलों की बदौलत यहां 29वें दौर के मैच में फोर्टुना डुसेलडोर्फ को 4-1 से मात दी। बीबीसी के अनुसार, इस बड़ी जीत के बाद बायर्न ने दोबारा तालिका में पहले पायदान पर कब्जा कर लिया है। मौजूदा चैम्पियन के दूसरे स्थान पर काबिज डॉर्टमंड से एक अंक ज्यादा है।

डुसेलडोर्फ 10वें पायदान पर मौजूद है, उसके 37 अंक हैं। बायर्न ने मुकाबले की दमदार शुरुआत की और कोमन ने 15वें मिनट में गोल करके बायर्न को मुकाबले की शानदार शुरुआत दिलाई। पहला हाफ समाप्त होने से पहले मेहमान टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने में कमयाब रही। 41वें मिनट में कोमन ने एक बार फिर जलवा बिखेरा और गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।

बायर्न ने दूसरे हाफ में भी मेजबान टीम को वापसी का मौका नहीं दिया। 55वें मिनट में सर्गी ग्नाबरी ने गोल दगा। डुसेलडोर्फ को 89वें मिनट में पेनाल्टी मिली जिसे वे गोल में बदलने में कामयाब रहे, लेकिन लियोन गोरेट्जका ने तीन मिनट बाद गोल करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

ये भी पढ़ें - वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया को बताया 2019 वर्ल्ड कप का प्रबल दावेदार