प्राकृतिक आपदा के मुआवजा को लेकर राजनीति शुरू, यहां जानें क्या मामला

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अप्रैल 2019, 12:03 PM (IST)

नई दिल्ली। गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश 35 लोगों की मौत हो जाने के बाद प्राकृतिक आपदा पर राजनीति शुरू हाे गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर घायलों के लिए दुख जताया और मुआवजे का भी एलान कर दिया है। लेकिन उन्होंने ऐसा सिर्फ गुजरात के लिए किया। इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधते हुए कहा है कि आप गुजरात नहीं पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।


इस पर भाजपा ने कांग्रेस पर प्राकृतिक आपदा पर राजनीति करने का आरोप लगा दिया है। उनका कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री का प्राकृतिक आपदा की जानकारी देने के बाद ही मुआवजा घोषित किया जाता है।कमलनाथ इस पर राजनीति कर रहे हैं। अभी तक मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री की आेर से पाकृतिक आपदा की सूचना नहीं दी है। गुजरात के मुख्यमंत्री ने इसकी सूचना दे दी है। इसकी वजह से मुआवजा की घोषणा कर दी है।



आपको बताते जाए कि बुधवार सुबह जैसे ही प्राकृतिक आपदा की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट आया कि अपने वे इस नुकसान पर दुख जताया। पीएम ने लिखा कि गुजरात के कई हिस्सों में आंधी-बारिश और तूफान की वजह से हुए नुकसान से काफी आहत हूं। सभी के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

प्रधानमंत्री के ट्वीट के अलावा प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल से मुआवजे का एलान किया गया। यहां से ट्वीट किया गया कि गुजरात में जिन लोगों की आंधी-तूफान के कारण मौत हुई है, उन सभी के परिवारों को दो लाख का मुआवजा और जो लोग घायल हुए हैं उन सभी को 50 हजार रुपए की मदद की जाएगी। इस मुद्दे पर विवाद होने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से अन्य राज्यों के लिए भी मुआवजे का एलान कर दिया गया।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि नरेंद्र मोदी जी, आप सिर्फ गुजरात नहीं बल्कि पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे