कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड के तिरुनेली मंदिर में प्रार्थना करने पहुंचे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अप्रैल 2019, 11:00 AM (IST)

वायनाड।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को वायनाड संसदीय क्षेत्र के तिरुनेली मंदिर में प्रार्थना करने पहुंचे। यहां तिरुनेली मंदिर में पूजा करने के बाद अनुष्ठान भी किया।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तिरुनेली मंदिर पहुंचे। यहां पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं। राहुल गांधी का यह वायनाड का दूसरा दौरा है। तिरुनेल्ली में एक नदी है जहां राजीव गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं। यहां महाविष्णु का मंदिर है। तेरुनेल्ली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राहुल गांधी ने नदी के पास जाकर पूजा की। इसी नदी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं।


आपको बताते जाए कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अाज केरल में हैं। यहां वे एक दिन में चार रैलियां करेंगे। सबसे पहले सुबह करीब 1 वायनाड के सुल्तान बैथरे स्थित सेंट मैरी कॉलेज ग्राउंड में जनसभा रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा कोझिकोड, वंडूर और पलक्कड़ में भी चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि शरद पवार जी जिस सरकार में कृषि मंत्री थे, वहां से भी वो किसानों के नई-नई और कल्याणकारी योजनाएं ला सकते थे। लेकिन उन्हें तो अपनी चीनी की दुकानें चलाने में ही रुचि थी, किसानों की उन्हें कोई चिंता नहीं रही। सरकार का प्रयास है कि किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए बहुत दूर न जाना पड़े इसके लिए देश के 22 हजार ग्रामीण हाटो को विकसित किया जा रहा है। 


मोदी ने कहा कि  23 मई के बाद जब फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी उसमें हम पीएम किसान योजना का दायरा बढ़ा रहे हैं। अब हम सभी किसानों इस योजना का लाभ देंगे। जो लोग दिल्ली में एयर कंडीशन कमरों में बैठकर कयास लगाते हैं उन लोगों को धरती की सच्चाई पता ही नहीं है। अब समझ आया कि शरद राव ने मैदान क्यों छोड़ दिया। शरद राव भी खिलाड़ी हैं, वो हवा का रुख जान लेते हैं। वो अपना नुकसान कभी नहीं होने देते।