लोकसभा प्रत्याशियों की घोषित संपत्तियों में राइफल्स, पेंटिंग्स भी शामिल,जानिए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 17 अप्रैल 2019, 09:13 AM (IST)

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा दाखिल हलफनामों में घोषित संपत्तियों में राइफल्स, पेंटिंग्स, कलाकृतियां और किताबें शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा मंगलवार को दाखिल नामांकन में उन्होंने स्वीकार किया है कि उनके पास नौ लाख रुपए मूल्य की 15 राइफलें हैं। इनमें से 10 राइफलें उपहार में मिली हैं।

जयपुर की राजकुमारी और राजसमंद से भाजपा उम्मीदवार दिया कुमारी ने 64.89 लाख रुपये के जेवरात घोषित किए हैं। झालावाड़-बारन के सांसद दुष्यंत सिंह ने पांच रॉल्स-रायस कारें घोषित की हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत तीन लाख रुपए है। कारोबारी और अजमेर से कांग्रेस उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाला ने स्वीकार किया है कि उनके पास 16 लाख रुपए मूल्य के पेंटिग्स और कलाकृतियां हैं। कोटा से कांग्रेस उम्मीदवार राम नारायण मीणा ने अपनी संपत्ति के हिस्से में किताबों की घोषणा की है। उनके पास 25,500 रुपये मूल्य की किताबें हैं।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे