IPL 12 : पंजाब@182/6, त्रिपाठी और रहाणे क्रीज पर मौजूद, RR 109/2

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 अप्रैल 2019, 7:56 PM (IST)

मोहाली। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां आईएस बिंद्रा स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया है।

पंजाब की ओर से केएल राहुल ने 52 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं डेविड मिलर ने मात्र 27 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। कप्तान आर. अश्विन ने मात्र 4 गेंदोें पर दो छक्कों व एक चौके से नाबाद 17 रन बनाए। गेल 30 और मयंक अग्रवाल ने 26 रन बनाए।

राजस्थान की ओर से आर्चर ने तीन, उनडकट, कुलकर्णी और सोढ़ी ने एक-एक विकेट लिया।



राजस्थान रॉयल्स
-राजस्थान 13 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन।
-त्रिपाठी 43 और रहाणे 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
-राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा। सैमसन 27 रन बनाकर अश्विन की गेंद पर आउट।
-त्रिपाठी 31 और सैमसन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
-8 ओवर में 73 रन पर 1 विकेट।
-पहला विकेट गिरा। बटलर 23 रन बनाकर आउट।
-राजस्थान की पारी शुरू।


पंजाब किंग्स इलेवन
-20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन।
-पंजाब 18 ओवर में 3 विकेट पर 161 रन।
-पंजाब की तीसरा विकेट गिरा। केएल राहुल 52 रन बनाकर आउट।
-केएल राहुल और डेविड मिलर क्रीज पर मौजूद।
-13 ओवर में 97 रन पर दो विकेट।
-पंजाब का दूसरा विकेट गिरा। मयंक अग्रवाल 26 रन बनाकर सोढ़ी के शिकार बने।
-पंजाब 8 ओवर में 1 विकेट पर 63 रन।
-पंजाब का पहला विकेट गिरा। क्रिस गेल 30 रन बनाकर आर्चर की गेंद पर आउट।
-केएल राहुल 1 और क्रिस गेल 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।
-2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 14 रन।
-पंजाब की पारी शुरू।


पंजाब ने दो बदलाव किया है। सैम कुरेन की जगह डेविड मिलर और सरफराज खान की जगह अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश में शामिल किया है। राजस्थान ने तीन बदलाव किए हैं। एश्टन टर्नर आईपीएल में पदार्पण कर रहे हैं। वह स्टीव स्मिथ की जगह आए हैं। इसके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी और ईश सोढी भी अंतिम एकादश में शामिल हैं।

टीम :
राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), जोस बटलर, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, एश्टन टर्नर, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, ईश सोढी।

पंजाब :
रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), क्रिस गेल, डेविड मिलर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मनदीप सिंह, एंड्रयू टाई, मोहम्मद शमी और मुरुगन अश्विन।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे