नवजोत सिद्धू पर भी कस सकता है शिकंजा! मुस्लिम समुदाय से की यह अपील

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 अप्रैल 2019, 3:05 PM (IST)

कटिहार (बिहार)। लोकसभा चुनाव के लिए जारी प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान लगातार फिसल रही है। इसी के चलते निर्वाचन आयोग ने सख्त रुख अपना लिया है। उसने सोमवार को बिगड़े बोल के कारण योगी आदित्यनाथ, मेनका गांधी, आजम खान और मायावती जैसे दिग्गज नेताओं को एक निश्चित समय अवधि के लिए प्रचार करने पर रोक लगा दी।

हालांकि इसके बावजूद नेता कोई सबक लेते नहीं दिख रहे। अब कांग्रेस नेता, पंजाब सरकार में मंत्री व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी आयोग के शिकंजे में फंस सकते हैं। दरअसल सिद्धू का यहां दिया गया एक बयान सामने आया है, जिसमें वे मुस्लिम समुदाय से एकजुट होकर कांग्रेस के लिए मतदान करने की अपील कर रहे हैं।

सिद्धू ने कटिहार लोकसभा की बलरामपुर विधानसभा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी ऐसी लोकसभा है जहां अल्पसंख्यक भी बहुसंख्यक है इसलिए आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता। यहां जात-पात में बांटने की राजनीति हो रही है। मैं अपने मुस्लिम भाइयों को एक ही बात कहने आया हूं, आपका ऐसा क्षेत्र है जहां आप अल्पसंख्यक बनकर नहीं बल्कि बहुसंख्यक बनकर रहते हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस क्षेत्र में आपका वर्चस्व 62 फीसदी का है और ये भाजपा वाले षड्यंत्रकारी लोग आपको बांटने का प्रयास करेंगे, आप इकठ्ठे रहें तो कांग्रेस को दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकेगी। उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी कुछ इसी तरह की बात कही थी। मायावती ने देवबंद की रैली में मुस्लिम समुदाय के लोगों से एकजुट होकर महागठबंधन के लिए मतदान करने की अपील की थी।