आप-कांग्रेस के एक होने पर कवायद जारी, सिसोदिया ने किया यह ट्वीट

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 अप्रैल 2019, 2:29 PM (IST)

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का पहला चरण 11 अप्रैल को हो चुका है। अब दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को वोटिंग होगी। चुनाव में बाजी मारने के लिए सभी दल रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि पिछले काफी दिनों से कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन को लेकर फंसा हुआ पेंच अभी तक नहीं सुलझा है।

इसी सिलसिले में आज सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की। करीब दो घंटे चली इस बैठक में आप नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और गोपाल राय भी मौजूद रहे। संजय सिंह ने कहा कि गठबंधन को लेकर राहुल ने ट्वीट कर मंशा जाहिर की है, लेकिन ये बातें ट्विटर पर नहीं होती हैं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि आप ने कांग्रेस से बात करने के लिए संजय सिंह को अधिकृत किया है। राहुलजी भी कांग्रेस की तरफ से एक ऐसे व्यक्ति को अधिकृत करें जो आप के साथ बैठकर सभी 18 (दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़) सीटों पर भाजपा को हराने की रणनीति बना सके।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इससे पहले कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने कहा था कि गोपाल राय व मनीष सिसोदिया की बात पर कौन विश्वास करेगा कि कांग्रेस, भाजपा को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस ही है जो भाजपा से लड़ रही है। आपस में ब्लेम गेम बंद करके जितना जल्दी हो सके, हमें गठबंधन करना चाहिए और सातों सीटों पर मिलकर लडऩा चाहिए।