कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 23 अप्रैल को बांसवाड़ा में होगी जनसभा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 अप्रैल 2019, 12:55 PM (IST)

जयपुर । लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के आने का दौर शुरू होने वाला है। भाजपा की तरफ से पहले 21 और 22 अप्रैल को पीएम मोदी की जनसभाएं होने वाली है। वहीं कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष 23 अप्रैल को बांसवाड़ा में कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने को लेकर जनसभा करेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बताया कि बेणेश्वर धाम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा 23 अप्रैल को होगी। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को लेकर भी चुनाव प्रचार में बुलाने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान में मिशन 25 को लेकर चुनाव मैदान में है और पार्टी ने सभी सीटों पर जिताऊ प्रत्याशी ही मैदान में उतारे है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में यह चिंता का विषय है कि देश की संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा मंडरा रहा है और जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब होगा न्याय का नारा देकर चुनाव मैदान में है।

पांडे ने कहा कि यह भाजपा प्रचारित कर रही है कि राष्ट्रवाद को लेकर भाजपा ही एक मात्र पार्टी है, जबकि हकीकत यह है कि देश की जनता और सेना राष्ट्रवाद के प्रति समर्पित है। भाजपा बेरोजगारी, किसानों की समस्या, गरीबी आदि जैसे मुद्दों को भटकाकर राष्ट्रवाद के नाम पर वोटो की राजनीति कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे